देश लेटेस्ट न्यूज़

सरकार ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, इस नई लिस्ट से बनाएं अपना प्लान

नई दिल्ली। HBCNews.in

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। अब भारतीय रेलवे ने कुछ और ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक, बिहार, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान को जोड़ने वाली 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है। रेलवे ने होली को ध्यान में रखकर व मांग के हिसाब से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: पीएम की पार्टी वालों ने महिला पत्रकार को नंगा कर नचाया और वीडियो भी बनाया

इन ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन:

गाड़ी संख्या 09415- अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा ट्रेन (साप्ताहिक, रविवार) का परिचालन 07 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 09416- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-अहमदाबाद ट्रेन (साप्ताहिक, मंगलवार) का परिचालन 09 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 02753- हजूर साहिब नांदेड़-हजरत निजामुद्दिन स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक, मंगलवार) का परिचालन 06 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 02754- हजरत निजामुद्दिन-हजूर साहिब नांदेड़ मेल/एक्सप्रेस ट्रेन (साप्ताहिक, बुधवार) का परिचालन 07 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लाइव टीवी डिबेट में बीजेपी नेता को चप्पल से मारा, फिर नेता जी ने जो किया…

गाड़ी संख्या 05011- लखनऊ-चंडीगढ़ मेल/एक्सप्रेस ट्रेन (प्रतिदिन) का परिचालन 01 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 05012- चंडीगढ़-लखनऊ मेल/एक्सप्रेस ट्रेन (प्रतिदिन) का परिचालन 02 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 05054- लखनऊ-छपरा मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 01 मार्च 2021 से शुरू होगा। यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार) चलेगी। इसमें थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 05053- छपरा-लखनऊ मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 04 मार्च 2021 से शुरू होगा। यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार) चलेगी। इसमें थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टीएमसी में शामिल हुए मनोज तिवारी, बीजेपी की बढ़ी परेशानी

गाड़ी संख्या 05083- छपरा-फर्रुखाबाद मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 02 मार्च 2021 से शुरू होगा। यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन (मंगलवार, बुधवार और शनिवार) चलेगी। इसमें थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 05084- फर्रुखाबाद-छपरा मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 03 मार्च 2021 से शुरू होगा। यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन (बुधवार, गुरुवार और रविवार) चलेगी। इसमें थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 09457- जोधपुर-दिल्ली मेल/एक्सप्रेस ट्रेन (प्रतिदिन) का परिचालन 01 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 09458- दिल्ली-जोधपुर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन (प्रतिदिन) का परिचालन 01 मार्च 2021 से शुरू होगा। इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास में टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *