क्राइम वाराणसी

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी। HBCNews.in

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रामनगर थानाक्षेत्र एवं लोहता थानाक्षेत्र में कुल लगभग 5 किलो गांजे की बरामदगी करने के साथ ही तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: पीएम की पार्टी वालों ने महिला पत्रकार को नंगा कर नचाया और वीडियो भी बनाया

पहली सफलता लोहता पुलिस को:

मिली जानकारी के अनुसार थाना लोहता उनि राजेश सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में कस्बा लोहता में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध गांजा लिए भोरा तालाब से बड़ी बाजार लोहता जाने वाली सड़क के पास आने-जाने वाले व्यक्तियों को गांजा बेच रहा है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना लोहता पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति जो गांजा बेच रहा था को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: लाइव टीवी डिबेट में बीजेपी नेता को चप्पल से मारा, फिर नेता जी ने जो किया…

यूसुफ के कब्जे से 2.1 KG अवैध गांजा बरामद:

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम यूसुफ पुत्र मो. हनीफ निवासी इस्लामपुर भोरा तालाब थाना लोहता वाराणसी, उम्र 59 वर्ष बताया। अभियुक्त यूसुफ के कब्जे से एक झोले में 2 किग्रा 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसके संबंध में थाना लोहता में मु.अ.स. 058/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, अभियुक्त यूसुफ उपरोक्त गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि राजेश सिंह, उनि सुभाषचन्द्र वर्मा, का दिवाकर गुप्ता, का शंकर राम, का गौरव सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: टीएमसी में शामिल हुए मनोज तिवारी, बीजेपी की बढ़ी परेशानी

रामनगर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार:

वहीं दूसरी तरफ थाना रामनगर के उनि ईश्वरचन्द्र यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो अवैध गांजा बेचने के लिए शास्त्री चौक कस्बा रामनगर के पास मौजूद है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। उक्त सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ गया, जिनके कब्जे से अवैध गांजा (वजन 2.8 KG) बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: छापेमारी के बहाने यूपी पुलिस के सिपाही ने लूटी महिला की अस्मत

एक चंदौली और एक वाराणसी का है अभियुक्त:

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया कि पहले ने अपना नाम शिव चरन सिंह चौहान पुत्र स्व. प्यारे लाल चौहान निवासी चन्द्रखा थाना अलीनगर चंदौली तथा दूसरे ने अपना नाम संजय कुमार जायसवाल पुत्र स्व. बच्चा बाबू जायसवाल निवासी डी 46/20 लक्सा रोड़ थाना लक्सा वाराणसी बताया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामनगर में मु.अ.सं. 0051/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर, दोनों अभियुक्त शिवचरन सिंह चौहान व संजय कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि ईशचन्द्र यादव, उनि अभिनव श्रीवास्तव, हेका ब्रह्मदेव सिंह,का सिद्धार्थ कुमार रजक थाना रामनगर शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *