लाइफ स्टाइल विदेश सेहत

ब्रिटेन में सामने आया covid-19 का नया स्वरूप अधिक घातक, बढ़ सकती है मृत्युदर

लंदन। HBCNews.in

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि पिछले वर्ष के अंत में देश में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में जो शुरुआती साक्ष्य मिले हैं, उससे पता चलता है कि वायरस का यह स्वरूप कहीं अधिक घातक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार एवं बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर

जॉनसन ने ‘न्यू ऐंड इमर्जिंग रेस्पिरेटरी वायरस थ्रेट्स एडवाइजरी ग्रुप’ के वैज्ञानिकों द्वारा उपलब्ध करवाए गए शुरुआती आंकड़ों के आधार पर यह कहा कि ऐसा लगता है कि वायरस का नया स्वरूप अधिक घातक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ब्रिटेन में लगाए जा रहे दो तरह के टीके वायरस के सभी स्वरूपों के लिहाज से प्रभावी हैं।

यह भी पढ़ें: ‘डीएम साहब मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं’ सुनते ही उड़े जिलाधिकारी के होश

बता दें कि ब्रिटेन में फाइजर/बायोएनटेक तथा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्रोजेनेका द्वारा विकसित टीके लगाए जा रहे हैं। जॉनसन ने टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि लंदन तथा इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में सबसे पहले सामने आए वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चला है कि यह बहुत तेजी से फैलता है तथा यह अधिक मृत्युदर के लिए भी जिम्मेदार है। मोटे तौर पर यह वायरस के नए स्वरूप का ही प्रभाव है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर भार बहुत बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट विवादों में, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान महिला अधिकारी के साथ पकड़ा गया खिलाड़ी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *