लाइफ स्टाइल लेटेस्ट न्यूज़ सेहत

जानिए काम की बातें: खाने की गलत आदते बिगाड़ सकती है आपकी सेहत

कई लोगों के मुंह पर पिंपल्स का जमावड़ा होता है। जिससे वह बहुत परेशान हो जाते हैं। कई बार चेहरे पर पिम्‍पल के जिद्दी दाग पड़ जाते हैं। हालांकि उन सबके पीछे का मुख्‍य कारण होता है खाने की गंदी आदतें। टीनेज में फास्‍ट फूड, चिप्‍स, कोल्‍ड्रीक्‍स ही सबसे अधिक पसंद आते हैं। तो एक बार जान लेते हैं आपके खाने-पीने की आदतें कही चेहरे पर आ रही पिंपल्स को तो न्‍योता नहीं दे रही।

1. जंक फूड – जंक फूड खाने से आपका वजन तो बढ़ता है साथ ही यह आपकी बॉडी का स्‍ट्रक्‍चर भी बिगाड़ देते हैं। जब हद से अधिक जंक फूड का सेवन करने लगते हैं तो सेहत पर भी सीधा असर पड़ता है। बाल झड़ना, लड़कियों में पीरियड्स की समस्‍या बढ़ना, चेहरे पर लगातार मुहांसे होना।

2. तंबाकू-सिगरेट – इसका चलन बहुत अधिक हो गया है। वहीं अब युथ भी धूम्रपान का सेवन हद से अधिक करने लगा है। लड़कियों को भी धूम्रपान के सेवन की लत लग गई है। जिसके साइड इफेक्ट्स उनमें बहुत जल्‍दी नजर आते हैं। जैसे हेयर फॉल होना, पीरियड का साइकिल चक्र बिगड़ जाना, सेहत खराब होना, होठ काले पड़ जाना। वहीं इससे कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। तंबाकू का सेवन करना मतलब कैंसर को बुलावा देने के बराबर है। जैसा कि तंबाकू के पाउच पर भी चेतावनी जरूर दी जाती है।

3. नॉन वेज – नॉनवेज युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। लेकिन इसे खाने के बाद भरपूर पानी पीना जरूरी होता है पर ऐसा नहीं करते हैं। जिससे पाचन क्रिया गड़बड़ हो जाती है। और जब आपका पाचन तंत्र ठीक नहीं रहता है तो इसका सीधा असर आपकी बॉडी पर पड़ता है। बता दें कि पाचन क्रिया गड़बड़ होने के बाद चेहरे पर फुंसी होना, बालों को झड़ना समस्‍या है।

4. तेल घी – तेल घी खाना शरीर के लिए अच्‍छा है। इसका सेवन करने से स्किन ड्राई नहीं पड़ती है लेकिन अधिक सेवन भी नुकसानदायक है। जी हां, तेल-घी बहुत अधिक खाने से आपके चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं। साथ ही चेहरे पर जितना अधिक तेल रहेगा फुंसियां और अधिक बढ़ती जाएगी।

5.डेयरी प्रोडक्‍ट – सेहत के लिए अच्‍छा होता है लेकिन उसका अत्‍यधिक सेवन हानिकारक है। जी हां, अधिक खाने से चेहरे पर फुंसियां उग जाती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *