उत्तर प्रदेश देश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

MIG-21 क्रैश में शहीद को आखिरी सलाम, रोते हुए पत्नी ने दी सलामी

मेरठ। एयरफोर्स के फाइटर विमान MIG-21 के क्रैश में शुक्रवार को शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार को मेरठ स्थित उनके आवास पर पहुंचा। यहां पिता सत्येंद्र चौधरी ने शहीद अभिनव की मिलिट्री कॉलेज की टी-शर्ट पहनकर उन्हें आखिरी बार सलामी दी। ये अभिनव की सबसे पसंदीदा टी-शर्ट थी।

तिरंगे में लपेटकर आया शव

पंजाब के मोगा से शहीद अभिनव का शव मेरठ के गंगानगर कालोनी स्थित उनके घर तिरंगे में लिपटकर आया। पत्नी सोनिका, भी पार्थिव शरीर के साथ आईं। उन्हें अधिकारी एक अलग गाड़ी से लेकर यहां आए। पत्नी सोनिका का रो-रो कर बुरा हाल था। कभी अभिनव की मां उन्हें संभालती तो कभी अभिनव की बहन मुद्रिका से लिपट कर रोती। 25 दिसंबर 2019 को ही अभिनव की शादी सोनिका से हुई थी।

मां बोलीं- अभिनव बेटे एक बार बोल दे बस

परिवार के इकलौते बेटे की शहादत के बाद अभिनव की मां सत्य चौधरी पूरी तरीके से टूट गईं। बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर वह बेसुध हो गईं। यहां मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ने किसी तरह संभाला। मां ने कहा कि बेटे अभिनव मुझे नहीं पता था कि तुझे पढ़ा लिखा कर यह दिन भी देखना पड़ेगा। बस एक बार आज बोल दे की मम्मी मैं ठीक हूं। आज सब कुछ छोड़कर जा रहा है। एक बार तो हां कर दे की मम्मी मैं ठीक हूं। शहीद की मां के यह शब्द सुनकर सबकी आंखें नम हो गई।

पिता बोले मेरा तो सब कुछ ही चला गया

बेटे अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर देखकर पिता सत्येंद्र चौधरी का भी रो रो कर बुरा हाल था। एक तरफ आंखों में आंसू छलक रहे थे, तो दूसरी तरफ बस यही कहते नजर आए कि मेरा तो सब कुछ चला गया। मुझे नहीं पता था कि मुझे बेटे को भी कंधा देना पड़ेगा। अब शाम को किसकी कॉल आएगी की पापा मैं ठीक हूं…।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *