लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का आसानी से बनेगा पहचान पत्र, सरकार ने बनाया पोर्टल

वाराणसी। HBCNews.in

अधिकारों की रक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने पोर्टल तैयार किया है, जिससे आसानी से पहचान पत्र बनाया जा सकता है। भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए पोर्टल से उनके अधिकारों की रक्षा तथा सरकार द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर सचिन-लता समेत सभी हस्तियों के ट्वीट्स की होगी जांच, सरकार का बड़ा फैसला

पहचान पत्र जारी करने के लिए पोर्टल तैयार:

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके लिए उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) व्यक्तियों को अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा। हमेशा से ही उभयलिंगी व्यक्तियों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है। अब उभयलिंगी व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिए व उनका पहचान पत्र जारी करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोर्टल Transgender.dosje.gov.in/Admin तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बना लिए 87 पॉर्न वीडियो, वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद मुंबई में गिरफ्तार

वेबसाइट पर जाकर ट्रांसजेंडर उठा सकते हैं लाभ:

उभयलिंगी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर उसका लाभ उठा सकते हैं। प्रमाण पत्र निर्गत होने के पश्चात स्वयं ही डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल जारी करने का उद्देश्य शासन-प्रशासन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाना है। पोर्टल पर उभयलिंगी व्यक्ति आवेदन की स्थिति से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *