क्राइम लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

कब्रिस्तान के दीवाल सटे हो रहा था जुए का खेल, पुलिस ने भेजा 5 को जेल

वाराणसी। HBCNews.in

पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी, पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सर्किल के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य नई सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने बताया कि सूरजकुंड पोखरा के उत्तर दिशा की तरफ कब्रिस्तान के दीवाल के सटे कुछ लोग सट्टा लगा कर जुआ खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने फिर लॉन्च की कोविड-19 की दवा ‘कोरोनिल’, WHO सर्टिफाइड होने का दावा

मुखबिर की बात पर विश्वास करके उपनिरीक्षक श्रीकांत मौर्य ने सिपाही व मुखबिर खास के साथ सूरजकुंड पोखरे पर पहुंचे, जहां मुखबीर द्वारा इशारा करके बताया गया कि यही पर जुआ हो रहा है। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे और पुलिस ने उनको धर दबोचा। पुलिस द्वारा मौके से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं 3,724 रुपए नगद तीन डायरी, एक मोबाइल बरामद हुए।

यह भी पढ़ें: महिला ने हाईकोर्ट की जज को भेजा 150 कंडोम

पूछताछ में अभियुक्त गण की पहचान क्रमश: राजन यादव पुत्र मोहन यादव निवासी सूरजकुंड, विनोद पुत्र सुभाष निवासी रामपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर हाल पता मीर बाग मंडी लक्षा वाराणसी, शिव लाल पुत्र सोमनाथ निवासी बेनियाबाग थाना चौक वाराणसी, शंकर कुमार प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति निवासी तुलसी कुमार थाना चेतगंज वाराणसी, सुनील जायसवाल पुत्र श्याम जी जायसवाल निवासी सूरजकुंड थाना वाराणसी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: देश में पहली बार महिला को फांसी, प्यार में पागल शबनम ने की थी परिवार के 7 लोगों की हत्या

सभी अभियुक्त के ऊपर जुआ अधिनियम लगाया गया और उनका चालान कर दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल विश्वजीत यादव, पीआरडी शिवधनी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *