उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

आनंदमयी अस्पताल में शुरू हुईं तीन नई सुविधाएं

वाराणसी।  माता आनंदमयी अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के लिए शनिवार को तीन सेवाओं का शुभारंभ हुआ। ये सुविधाएं नि:शुल्क हैं। इनमें सात एंबुलेंस, एक शव वाहिनी और 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सेवा शामिल है। इनका औपचारिक उद्घाटन एमएलसी अशोक धवन और डीएम कौशलराज शर्मा ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर किया।

यह जानकारी माता आनंदमयी अस्पताल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव अखिलेश खेमका ने शनिवार को दुर्गाकुड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्धार अंध विद्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण सेवा 10 अप्रैल से ही प्रारम्भ है। संस्था ने 600 सिलेण्डर से रिफलिंग की सेवा आरम्भ की थी। इसमें 300 सिलेण्डर की नई खेप शनिवार को शामिल हुई। 300 सिलेंडरों के संग्रह में वाराणसी साड़ी वस्त्र उद्योग संघ, वाराणसी बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स एसोसिएशन, पूर्वांचल स्कूल वेलफयर एसोसिएशन, वाराणसी कोचिंग एसोसिएशन, सेन्ट जांस मड़ौली, एल्युमिनी एसोसिएशन, जेआरएस टियूटोरिल्स, आकाश इन्स्टीट्यूट ओरिजेन्स, काशी प्रतिनिधि व्यापार मण्डल, राउण्ड टेबल (218), रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल, चैरिटेबल ट्रस्ट सूर्योदय फाउण्डेशन मुंबई, आईएमआर वाराणसी चैप्टर, अनिरुद्ध मिश्रा, वाराणसी प्रिन्टिंग एसोसिएशन, सुविख्यात पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, रोटरी क्लब वाराणसी, सीए. एसोसिएशन, पूर्व पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह का विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि अब तक 6700 ऑक्सीजन सिलेंडर की निःशुल्क रिफलिंग कराई जा चुकी है। ट्रस्ट की गई योजनाओं को संचालित करने में कृष्ण कुमार जालान, दीपक मधोक, श्याम सुन्दर प्रसाद, वैभव कपूर, अभिनव पाण्डेय, लोकेश गुप्ता, पंकज राजगढ़िया, अमित अग्रवाल, करुणेश खेमका, भगीरथ जालान, सचिन अग्रवाल, अमित मोदी, सर्वेश अग्रवाल, राजन खन्ना, मदन मोहन अग्रवाल, राजकुमार शर्मा का विशेष योगदान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *