उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी में अब तक मिले 68 हजार 475 संक्रमितों में से 51 हजार 035 मरीज हुए स्वस्थ

वाराणसी। जनपद में लगातार बंदी का कुछ असर दिखने लगा हैं। रविवार शाम तक आई रिपोर्ट में 1296 लोग पॉजिटिव पाए गए और 11 संक्रमितों की मौत हो गयी। वहीं होम आइसोलेशन के 793 और अस्पतालों में भर्ती 129 मरीज स्वस्थ हो गए। 15 अप्रैल के बाद बढ़े संक्रमण की वजह से उस दिन सर्वाधिक 2484 लोग पॉजिटिव मिले और दर 36.13% हो गया था। जो 2 मई तक 1294 मरीजों के साथ घट कर 17.89% तक आ गया है।

कोरोना की रफ्तार पर कुछ ऐसे लगाम लगा

1 अप्रैल को संक्रमण दर 196 मरीजों के मिलने के साथ 04.37%, 15 अप्रैल को 2484 मरीजों के मिलने के साथ 36.13%, 25 अप्रैल को 1967 मरीजों के मिलने से 33.80%, 27 अप्रैल को 1691 मरीजों के मिलने से 30.56%, 28 अप्रैल को 1869 मरीजों के मिलने से 29.18%, 1 मई को 1765 मरीज के मिलने के बाद 18.35% और 2 मई को 1294 संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमण दर घट कर 17.89% प्रतिशत हो गया है।

आज बंद रहेगी पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी

कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर आज बंद रहेगी। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना ने बताया गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, भदोही, आजमगढ़, सासाराम, बक्सर, मोतिहारी समेत कई जिलों के व्यापारी दवा लेने आते हैं। प्रयास होगा कि दिन में मार्केट को सैनिटाइज कराया जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *