उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

गांव के विकास की कड़ी ग्राम प्रधान— डॉ. अवधेश सिंह

पिंडरा। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को गंगापुर (मंगारी) स्थित सीएचसी पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हमारा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाने के साथ विभिन्न सामग्री व प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह ने प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास योजना पूर्ण होने पर 5- 5 लाभार्थियों तथा आजीविका मिशन से जुड़ी 5 समूह के महिलाओं को उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रमाण पत्र तथा गांव में कोविड बीमारी से मरे लाभार्थियों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान निगरानी समिति / ग्राम प्रधानों को सेनेटाइजर, मेडिकल किट व मास्क गांव के बीमार लोगों के बीच वितरण को दिया गया। वही कार्यक्रम के दौरान जहाँ बीमार वही उपचार मंत्र के तहत गांवो में अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने, बचाव, साफ सफाई के बाबत जानकारी दी गई। विधायक ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से इस महामारी में गांवो पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने सरकारी मशीनरी के कार्यो की तारीफ और गांवो में अभियान और तेज करने का निर्देश दिया।

संचालन बीडीओ वी के जायसवाल व धन्यवाद परियोजना निदेशक उमेशमणि त्रिपाठी ने किया। इस दौरान तहसीलदार रामनाथ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य, डॉ राम आशीष, बीइओ अशोक सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पी पी सिंह, एडीओ सीताराम , अनिल श्रीवास्तव, पवन सिंह, रामू गुप्ता, अभिषेक राजपूत, मनीष पाठक, शैलेश मिश्र, दिनेश सिंह व ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल समेत अनेक ग्राम प्रधान, कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *