देश लेटेस्ट न्यूज़

जब पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तो बेटी ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाकर…

सूरी। HBCNews.in

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक बड़ी ही अजीब घटना घटी है। दसवीं कक्षा की एक लड़की ने अपने पिता, जो कि भाजपा नेता हैं, की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए ममता ‘दीदी’ की सरकार से मुफ्त साइकल लेने से मना कर दिया है। जिले की कुसुमी हाई स्कूल की छात्रा मोऊतृषा डे ने अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि वह साइकल नहीं लेगी क्योंकि उसके पिता को कथित तौर पर झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश बॉर्डर पर लगा हिन्दू चौपाल, स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा- आज हिन्दुत्व पर मंडरा रहा खतरा

पिता के गिरफ्तारी के विरोध में साइकिल लेने से किया इनकार:

स्कूल के प्राचार्य श्रीकांत मंडल की ओर से बताया गया कि साबुज साथी योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकल बांटी गयीं। लेकिन मोऊतृषा डे नाम की छात्रा ने लेने से मना कर दिया। हमने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और साइकल लौटा दी है।

यह भी पढ़ें: जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने के बाद 6 गिरफ्तार

पुलिस ने पिता को झूठे मामले में किया गिरफ्तार:

छात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 17 सितंबर 2020 को उसके पिता को झूठे मामलों में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लड़की के पिता और भाजपा के मयूरेश्वर-2 प्रखंड के अध्यक्ष सुशांत डे ने दावा किया कि पुलिस ने पिछले साल झूठे आरोपों के आधार पर उनके खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज किये और अब वह जमानत पर बाहर हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *