उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

कोरोना पीड़ितों के सहयोगी बने भोजपुरी फिल्म जगत के किशन पांडेय

वाराणसी। कोरोना महामारी ने लोगों के आजीविका को बुरी तरह प्रभावित किया है और लोगों के सामने परिवार के पालन पोषण की गम्भीर समस्या बनी हुई है। ऐसे में सहयोग और प्रोत्साहन के द्वारा सहारा बने है युवा किशन पाण्डेय और ये सिद्ध कर रहे है कि पीड़ित लाचार के सहयोग के लिए साधन समपन्न होना या अनुभवी होना आवश्यक नही। आज जब लाकडाउन खुलने की ओर बढ़ चला है। वो अब भी पीड़ितों के सहयोगी का दायित्व निभा रहे है और सोमवार को भी अपने आय का एक सम्यक विभाग कर के द्वारा सारनाथ क्षेत्र के लाचार लोगों का सहयोग किया।

किशन पाण्डेय ने बताया कि लाकडाउन के दौरान मैनें देखा ऐसे बहुत से परिवार थे। जो एक एक वक्त के भोजन के लिए परेशान थे, पर अपनी सामाजिक सम्मान को बनाये रखने के लिए खाली पेट रहकर दिन गुजारने को मजबूर थे। वो लोग जिनके सहारे चार परिवारों का चूल्हा जलता था, उस वक्त अपने परिवार के पेट की आग बुझाने के लिए बेबस थे। उन्होने बताया कि कैन्ट स्टेशन, दशाश्वमेध, लंका, सारनाथ सहित शहर के विविध क्षेत्रों में भोजन के पैकेट वितरण के दौरान ऐसे कुछ लोगों की जानकारी सहयोगी एवं मित्रों के माध्यम से हुई। तो एहसास हुआ उनकी बेबसी का और तब से ही अपनी आमदनी का एक भाग सामाजिक उत्तर दायित्व कर के रूप में लगाता हूॅं और अब तो मेरे मित्र और सहयोगी भी अंशदान करने लगे है। सूच्य हो कि किशन पांडेय भोजपुरी और साउथ के फिल्म जगत से जुड़े हुए है। इस दौरान अरविन्द, अभिषेक राजपूत, विकास पांडे, आशु पांडे, शुभम, प्रिंस, आदर्श, क्षितिज आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *