अध्यात्म देश लेटेस्ट न्यूज़

बांग्लादेश बॉर्डर पर लगा हिन्दू चौपाल, स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा- आज हिन्दुत्व पर मंडरा रहा खतरा

पूनपुआ (बंगाल)। एचबीसी न्यूज

बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित गांव पूनपुआ में शुकवार को शंकराचार्य परिषद की ओर से हिन्दू चौपाल लगायी गयी। चौपाल में विचार व्यक्त करते हुए शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने हिन्दुत्व पर मंडराते खतरे से लोगो को आगाह किया।

उन्होंने कहा कि आज बंगाल में सनातन परम्परा तो पूरी तरह समाप्त हो ही गया है हिन्दू भी धीरे धीरे समाप्त हो रहा है। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि हिन्दू एकजुट होकर इस खतरे का सामना करें। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए प्रदेश और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाते हैं।आइये मिलकर हिन्दुत्व को बचाते हैं। भारत का हिन्दू राष्ट्र बनना ही देश दी ढेरों समस्याओं का एकमात्र निदान है।

शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप ने वर्तमान समय को बड़ा परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि बदलाव की बयार पूरे देश को प्रभावित करेगी और सत्य सनातन संस्कृति का परचम सम्पूर्ण भारतवर्ष में फहराएगा। उन्होंने भारत सहित विश्व भर में सुख-शान्ति की स्थापना के लिए हिन्दुस्थान को हिन्दू राष्ट्र बनाना न केवल जरूरी बताया, बल्कि उसे अपरिहार्य कहा। यह ईश्वर इच्छा है और यह होकर ही रहेगा।

स्वामी आनन्द स्वरूप ने स्वाधीनता आन्दोलन की भांति एकजुटता दिखाते हुए भारत को सनातन राष्ट्र बनाने के लिए एक आन्दोलन छेड़ने का आह्वान सनातन समाज से किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य तभी हो सकता है जब हिन्दू समाज जाति-पांति के स्वयं के बुने जाल को तोड़कर बाहर निकले और पूरा सनातनी समाज एकजुट हो जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *