उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

महानगर कांग्रेस कमेटी ने की अस्सी नदी के वास्तविक सीमांकन की मांग

अस्सी नदी के उदगम स्थल में अंतिम छोर तक वास्तविक सीमांकन कराने के संदर्भ व अनियमित रूप से प्रशासन द्वारा भवनो को तोड़े जाने के विरोध में आज दिनांक 4 अगस्त को महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवर सहित मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात किया व मांगपत्र सौपा|

पिछले दिनों अस्सी नदी के अगल-बगल लाखों परिवार रहता है ऐसे में सरकार को संवेदनशील बनना होगा लेकिन यह सरकार ने इंद्रपुर कालोनी में लगभग 2 दर्जन से अधिक मकान तोड़ दिए व सैकड़ो मकानों को चिन्हित कर दिए जिसके विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल व पीड़ित परिवार मंडलायुक्त से मिला।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की अस्सी नदी के वास्तविक सीमांकन होना चाहिए।वेवजह वर्षो से रह रहे परिवार को प्रताड़ित करना गलत है।पिछले पांच दशकों से रजिस्टर्ड रूप से रह रहे परिवार जो लगातार भूमि कर,जल कर,बिजली कर देकर व अपने जमीन की रजिस्ट्री करवा कर रह रहे है जिनके जमीनों को वीडीए ने प्रमाणित किया है।लेकिन यह सरकार परियोजना के नाम पर हजारों नही लाखो परिवार को बेघर करना चाहती है।यह परिवार यहां वर्षो से रह रहा है।लेकिन यह सरकार जानबूझकर इन परिवार को प्रताड़ित कर रही है व इनके भवनो को तोड़ रही है।कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण की निंदा करती है और हमारी मांग है वास्तविक सीमांकन हो बेवजह तोड़-फोड़ न किया जाए।तत्काल प्रभाव से तोड़ा-फोड़ का क्रम रोका जाए अन्यथा कांग्रेसजन पीड़ित परिवार के साथ जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में राघवेन्द्र चौबे,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया, अशोक सिंह,अखिलेन्द्र त्रिपाठी, हसन मेहंदी कब्बन,आसिष गुप्ता,वीरेन्द्र पंडित, राजेश सिन्हा टीटू, आशीष सिंह मंटू, संजय मेहरोत्रा, संजीव गांधी, सच्चिदानंद श्रीवास्तव,मिथिलेश सिंह,प्रवीण पांडे, अनुराग तिवारी, विवेक तिवारी, वैभव श्रीवास्तव, आनंद सिंह,रोहित दुबे,अनुभव राय, विनीत चौबे,किशन यादव, आदि लोग उपस्थित थे|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *