उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

महानगर समाजवादी पार्टी एंव सपा पार्षद दल ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी का 27वां दौरा किया था इस दौरान उन्होंने काशीवासियों को 1475 करोड़ की परियोजनाएं सौंपी। जिनमें 744 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 730.91 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेली भी मौजूद रहीं। 186 करोड़ की लागत से बना भारत-जापान की दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर का भी लोकार्पण किया। वहीँ आज समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रतिनधिमंडल व सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा को रुद्राक्ष सभागार निर्माण के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।

 

पार्षद व मुख्य सचेतक पार्षद दल के नेता हारून अंसारी व समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने निम्नलिखित माँगो को रखा।

  •  नगर निगम प्रेक्षागृह में शहर के मध्यमवर्गीय परिवार के शादी एवं अन्य आयोजन वाजिब शुल्क में आयोजित होते थे । उसी शुल्क में काशी के आवाम के आयोजित सभी कार्यक्रम रुद्राक्ष सभागार में हो , सपा पार्षद दल मांग करते हैं ।
  •  रुद्राक्ष सभागार नगर निगम की संपति है । क्योंकि अधिनियम धारा 91(1) के तहद रुद्राक्ष सभागार की जमीन नगर निगम सदन से किसी भी संस्था एवम व्यक्ति को हस्तांतरण नहीं किया गया । ऐसी स्थिति में रुद्राक्ष सभागार को , व्यापारिक सभागार के तौर पर इस्तेमाल करना नगर निगम अधिनियम की अवहेलना है ।
  •  सपा पार्षद दल नगर निगम के पदेन सदस्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग करती है । वाराणसी की सम्मानित जनता मध्यम वर्गीय परिवार के लिए प्रेक्षागृह में वैवाहिक समारोह विवाह व अन्य कार्यक्रम कराना ही एक मात्र विकल्प अल्प शुल्क में था । उस विकल्प को अग्रसर करने हेतु पूर्व की व्यवस्था लागू की जाए ।
  • प्रधानमंत्री, कैंट विधानसभा, उत्तरी विधानसभा, दक्षिणी विधानसभा, आपके लोकसभा क्षेत्र की है। महानगर की लगभग जनसंख्या 22 लाख है। उनके जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु, नगर निगम सदन को तोड़कर रुद्राक्ष सभागार बनाया गया है। उक्त सभागार में वाराणसी महानगर के विकास हेतु एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा करने के लिए, नगर निगम की स्थाई सदन की व्यवस्था रुद्राक्ष सभागार में सुनिश्चित कराने हेतु आदेशित करने की कृपा करें। जो वाराणसी माननीय पार्षद आम जनमानस व मध्यम वर्गीय परिवार के साथ न्याय संगत है, एवं वाराणसी नगर निगम की आवश्यकता है।
  •  सपा पार्षद दल 74 वाँ संशोधन लागू करने की मांग करती है।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, पूर्व पार्षद व महानगर अध्यक्ष डॉ० ओ०पी० सिंह, पार्षद व मुख्य सचेतक हारून अंसारी, पार्षद व पार्षद दल के नेता कमल पटेल, पार्षद गोपाल यादव, पार्षद व महानगर उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह पिंकू, पार्षद हारून राईन, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष संजय, प्रियदर्शी, पार्षद राजेश पाशी, पार्षद प्रतिनधि जमाल अंसारी, पूर्व पार्षद उमेश चन्द्र यादव, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, महानगर उपाध्यक्ष डब्लू मौर्या, महेन्द्र सिंह शक्ति, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर, महिलासभा महानगर अध्यक्ष पूजा यादव, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष अब्दुल कलाम कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि मान सिंह राजभर, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता संदीप शर्मा, कंचन चौधरी,आदित्य यादव, दिलशाद अहमद ढिल्लू, बच्चा पटेल, त्रिलोकी यादव, अजय यादव, अभिजीत यादव, ईशु गौतम, नसीम अंसारी, अब्दुल्ला शाहिद, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *