उत्तर प्रदेश क्राइम प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी में मंदिर पर कब्जे के विवाद में चली लाइसेंसी पिस्टल से गोली, हिंदू युवा वाहिनी के नेता समेत तीन घायल

वाराणसी। वर्षों से चले आ रहे भेलूपुर के दुर्गाकुंड चौकी सीमा के शक्ति नगर कॉलोनी में स्थित संतोषी माता मंदिर के विवाद में रविवार को गोली चल गई, गोली की आवाज सुनते ही धड़ाधड़ लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए गोली वर्चस्व की लड़ाई में चलाई गई है, दोनों पक्ष रसूखदार बताए जा रहे हैं तीन लोगों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ पहुंच गए घटना की जानकारी होते ही एडीसीपी काशी जून विकास चंद त्रिपाठी के साथ डीसीपी काशी जून अमित कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अस्पताल में घायलों से बातचीत की और पूरे प्रकरण में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है।

बता दें कि संतोषी माता की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है इस मंदिर की सचिव अतर सिंह हैं और यहां पुजारी रवि पंडित के द्वारा नियुक्त अभिषेक पांडे पूजा कर रहे थे मंदिर परिसर में ही पुजारी पर रहता है बताया जा रहा है कि भारी बारिश से मंदिर की गिरी पटिया को सही करते समय रविवार की रात दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मारपीट होने लगी इसी दौरान अतर सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली अतर सिंह की पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग हुई एक गोली अभिषेक के बाएं कंधे में और दूसरी बाएं हाथ में जा लगी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अभिषेक और अतर वह उसके भाई राज बहादुर सिंह को उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गई।

घटना में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी अभिषेक पांडे को भी कंधे पर गोली लगी है इसकी सूचना मिलते ही संगठन अध्यक्ष दिवस त्रिपाठी सहित कई दर्जन कार्यकर्ता ट्रामा सेंटर पहुंचकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे आक्रोशित पदाधिकारियों को एसीपी भेलूपुर ने समझाया की गोली पुरानी रंजिश में चली है पुलिस की जांच जारी है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा वही हिंदू युवा वाहिनी के नेता अभिषेक पांडे के घायल होने की सूचना पर राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए वहां आक्रोशित नेताओं और कार्यकर्ताओं को उन्होंने समझा-बुझाकर शांत करवाया।

अतर सिंह ने आरोप लगाया कि मंदिर परिसर में रहने वाली एक युवती से पुजारी ने छेड़खानी की थी इसकी सूचना पाकर उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी की गई उन्होंने डराने के लिए पिस्टल निकाली तो उसे छीन कर फायरिंग की गई और गोली पुजारी को लगी वही अभिषेक ने बताया कि उतरने ही उस पर फायरिंग की है घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दो पक्षों में मंदिर पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद है।

कहासुनी और मारपीट के दौरान ही फायरिंग हुई है, फायरिंग में एक युवक और मारपीट में दोनों पद से एक 1 लोग घायल हुए हैं तीनों का उपचार कराया जा रहा है दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *