उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित पहुंचे वाराणसी, लोगों में उत्साह

वाराणसी। ललित कुमार उपाध्याय 8 माह बाद बुधवार की दोपहर वाराणसी पहुंचें। बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ललित का स्वागत राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. अवधेश सिंह और उनके पिता सतीश उपाध्याय ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ किया। एयरपोर्ट से ललित बाबा विश्वनाथ के दरबार के लिए निकल गए।

बाबा दरबार में मत्था टेकने के बाद सिगरा स्टेडियम में ललित का सम्मान हॉकी संघ की ओर से किया जाएगा। इसके बाद वह भगतपुर स्थित अपने घर जाएंगे। इस बीच एयरपोर्ट से लेकर शहर होते हुए ललित के घर तक स्कूलों के बच्चे, अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग, खेल प्रेमी और काशीवासी उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित नजर आए।

बेटे की उतारूंगी नजर, जो कहेगा बनाऊंगी

8 माह बाद घर आ रहे 27 वर्षीय ललित को लेकर उनकी मां रीता उपाध्याय खासी उत्साहित हैं। ललित के बड़े भाई अमित भी छोटे भाई के स्वागत के लिए प्रयागराज से घर आ गए हैं। रीता उपाध्याय ने बुधवार की सुबह कहा कि बेटा घर आएगा तो उसे चंदन का तिलक लगाऊंगी और उसकी नजर उतारूंगी। इसके बाद उसे खूब दुलार करूंगी और उससे ढेर सारी बातें करनी है। फिर ललित जो कहेगा बुधवार की रात घर में वही भोजन बनेगा। हम सब लोग टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब हमारा ललित घर आएगा।

सब लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें

ललित के दोस्त बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक 1 हजार से अधिक बाइक और कार के काफिले के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे थे। इसे लेकर ललित ने पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की थी कि उनके स्वागत और सम्मान समारोह में जो भी लोग आएं वह कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन जरूर करें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सड़क पर इस तरह से चलें कि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो।

उधर, ललित ने बताया कि उन्होंने ओलिंपिक तक का सफर उदय प्रताप कॉलेज से तय किया है और उन्हें हाकी का गुर उनके कोच परमानंद मिश्रा ने सिखाया है। वह जल्द ही उदय प्रताप कॉलेज की मिट्‌टी को नमन करने जाएंगे और अपने गुरु परमानंद मिश्रा के पास जाकर उनके चरणों में शीश झुका कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *