देश स्पोर्ट्स

IND vs ENG: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

चेन्नई। HBCNews.in

भारत-इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में चेन्नई में 5-9 और 13-17 फरवरी के बीच सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के मुकाबलों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिससे फैंस को जरूर निराशा होगी। दरअसल एमए चिदंबरम स्टेडियम की तरफ से बताया गया है कि मुकाबले के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। स्टेडियम अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार एवं बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर

विराट, पंड्या समेत इशांत शर्मा की वापसी:

आस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन अकरने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है, जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें: ‘डीएम साहब मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं’ सुनते ही उड़े जिलाधिकारी के होश

इंग्लैंड टीम में हो रही स्टोक्स की वापसी:

वहीं इंग्लैंड ने आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले और दूसरे टेस्ट के लिए छह रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट विवादों में, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान महिला अधिकारी के साथ पकड़ा गया खिलाड़ी

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीमें इस प्रकार से हैं:

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋ्द्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर। स्टैंडबाय खिलाड़ी: केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और प्रियांक पांचाल।

इंग्लैंड टीम: जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *