उत्तर प्रदेश क्राइम लेटेस्ट न्यूज़

महोबा जिला अस्पताल में अवैध वसूली

महोबा। जिले में चिकित्सा व्यवस्था में अवैध वसूली के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। महोबा के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का मरीजों और तीमारदारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीजों और तीमारदारों से सीटी स्कैन कराने के नाम पर 600 से 1000 की अवैध वसूली की जा रही है। जिला अस्पताल में मरीजों से वसूली करने का वीडियो सामने आते ही तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। सीटी स्कैन कर्मचारियों की मनमानी से परेशान मरीजों और तीमारदारों ने सीएमएस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

CMS ने रिश्वतखोर कर्मचारियों को लगाई फटकार

मामला महोबा जिला अस्पताल का है। मरीजों से सीटी स्कैन ने नाम पर मरीजों और तीमारदारों से अवैध वसूली की शिकायत के मामले तूल पकड़ते जा रहा हैं। तीमारदार अंशुल तिवारी से ली गई रिश्वत को आरोपी कर्मचारी ने अधिकारियों के सामने वापस किया। मामले की सूचना मिलते ही सीएमएस आरपी मिश्रा और सीएमओ एमके सिन्हा मौके पर जा पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सख्ती के चलते सीटी स्कैन के रिश्वतखोर कर्मचारी अधिकारियों के सामने ही मरीजों से ली जाने वाली अवैध वसूली को वापस करते नजर आए हैं। मीडिया और स्वास्थ्य अधिकारियों की पहल के बाद गरीब मरीज और तीमारदारों ने राहत की सांस ली है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *