उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

अनियंत्रित तेज रप्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक में भिड़ी, तीन की दर्दनाक मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित धांगड़बीर मन्दिर इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास बुधवार तड़के सुबह ट्रक-अल्टो कार के भिंड़त के बाद तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वही एक गम्भीर घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंदावा जैन मंदिर थाना सराई नायक प्रयागराज निवासी लीलावती देवी 75 पत्नी रामविलास अपने एक पौत्र चन्दन व पुत्र शैलेश सिंह के साथ सिवान जाने के लिए प्राइवेट अल्टो कार से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए घर से बुधवार तड़के 4 बजे निकली थी प्रयागराज स्टेशन से ट्रेन छूट जाने के बाद सभी प्राइवेट अल्टो कार से वाराणसी जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए निकल पड़ी जैसे ही वह बीरभानपुर राजातालाब स्थित धांगड़बीर मन्दिर इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास पहुँची ही थी कि तेज रप्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर में टक्कर मारते हुए दक्षिण दिशा के सड़क पर चली गयी जहाँ रामनगर के तरफ से आ रही ट्रक में जा भिड़ी टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि ट्रक वाहन पर चढ़ाते हुए भाग निकला।घटना के बाद लोगो ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दिया सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजातालाब इंदुकान्त पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँच सभी घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भेजवाया जहाँ उपचार के दौरान लीलावती 75 वर्ष,चन्दन सिंह 22 वर्ष व वाहन चालक मल्लू सिंह 30 वर्ष की मौत हो गयी वही गम्भीर घायल शैलेश सिंह का उपचार चल रहा है।घटना की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनन फानन में परिजन बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुँचे और एक साथ तीन लोगों का शव देख बेहोश हो गए।ज्ञात हो कि लीलावती देवी का परिवार अंदावा व सिवान दोनो जगहों पर रहता है।

पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त अल्टो कार को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गई है।वही इस बाबत चौकी प्रभारी राजातालाब इंदुकान्त पाण्डेय का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया चालक को नींद आने के कारण घटना होना प्रतीत हो रहा है अल्टो कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे दिशा में गयी है जहाँ सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए भाग निकली घटना के सम्बंध में अगर मृतक के परिजनों के तरफ से तहरीर मिलती है तो जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *