वाराणसी

क्रिकेट प्रतियोगिता में हथियर की टीम विजयी, ईनाम में मिले 25 हजार रूपये

वाराणसी। HBCNews.in

दानगंज स्थित पंडित राम प्रवेश चौबे पीजी एवं इंटर कॉलेज, रजला द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हथियर की टीम ने उपविजेता बाबतपुर की टीम मां जालपा स्पोर्टिंग क्लब को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्ज़ा किया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि द्वय के रुप में कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रोफेसर टीएन सिंह, आरके चौधरी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईआईए), पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ रहे। विशिष्ट अतिथि महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा रहे।

यह भी पढ़ें: गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बना लिए 87 पॉर्न वीडियो, वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद मुंबई में गिरफ्तार

कोऑर्डिनेटर मनीष चौबे ने बताया कि कुल 24 टीम ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया था। फाइनल मैच सोमवार को हथियर और बाबतपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें विजेता टीम हथियर को 25,000 रुपये एवं विजेता ट्रॉफी का पुरस्कार और उप विजेता बाबतपुर की टीम को 15,000 रूपये और उपविजेता की ट्राफी प्रदान की गयी। मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच हथियर टीम के शेरू यादव 5,100 रूपये और एक ट्राफी दी गई।

यह भी पढ़ें: सिर्फ समोसे पर बिकेंगी मिया खलीफा!

आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक सतीश चौबे, संचालन वीरेंद्र चौधरी एवं धन्यवाद कोऑर्डिनेटेर मनीष चौबे ने दिया। उक्त अवसर पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह, दिलीप चौबे, रजनीश कनौजिया, प्राचार्य डॉ पीके दुबे, धनंजय, गणेश, अरविंद, लाले, विनीत, आदर्श, शिवम, उदय,विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *