उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

BHU कैंपस में नहीं बजेगा DJ, मेस में उधार करने वालों की अब खैर नहीं

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 26 अगस्त की रात की रात हुए बवाल के बाद वाराणसी पुलिस सख्त हुई है। BHU कैंपस की शांति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वाराणसी पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मेस तक की समस्याओं की विश्वविद्यालय प्रशासन से पुलिस ने जानकारी ली है। अब BHU कैंपस में डीजे बजाकर नाचना-गाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

कैंपस में चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी के साथ बैठक में एडिशनल सीपी (क्राइम एंड हेडक्वार्टर) सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि डीजे का प्रवेश कैंपस में प्रतिबंधित कर दें। BHU के छात्रावासों की वीडियोग्राफी कराकर छात्रों की पहचान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए जाएं। कैमरे तोड़ने वाले छात्रों या बाहरी व्यक्तियों की पहचान कर पुलिस को सूचित करे, हम कार्रवाई करेंगे।

मादक पदार्थों का सेवन कर छात्र फैलाते हैं अराजकता

BHU के एलडी गेस्ट हाउस के इंचार्ज ने बताया कि छात्रों और कुछ बाहरी लोगों द्वारा कैंपस में मादक पदार्थों का सेवन करके अराजकता फैलाई जाती है। इस पर संज्ञान लेकर पुलिस ठोस कार्रवाई करे। हाल ही में नशे में धुत 3 मनचले छात्रों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। BHU के अधिकारियों ने कहा कि कैंपस में बने डीआरडीओ के अस्थाई अस्पताल में भी कुछ अराजक तत्व हैं, जिनके कारण लॉ एंड ऑर्डर खराब हो रहा है।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • मेस में बकाया करने वाले छात्रों की सूची तैयार कर विश्वविद्यालय उचित कार्यवाही करे।
  • एडमिनिस्ट्रेटिव वार्डेन और वार्डेन छात्रावासों में औचक निरीक्षण करें।
  • हॉस्टल चेकिंग सिस्टम की खामियों को दूर व्यवस्था ठीक की जाए।
  • बीएचयू प्रशासन द्वारा दर्ज FIR और संस्पेंशन मामलों पर चर्चा हुई।
  • छात्रों की गलतियों के बारे में उनके अभिभावकों को सूचना दी जाए।

पुलिस और एलआईयू के लिए निर्देश

  • लंका थाने की पुलिस BHU कैंपस में नियमित गश्त करे। BHU चौकी इंचार्ज अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करें।
  • एलआईयू सूचना संकलन के काम में लापरवाही न करे। छात्रों के बीच के माहौल की टोह लेते रहे।
  • छात्र कैंपस के बाहर लंका, छित्तूपुर, करौंदी, सुसुवाही या डाफी बाईपास पर हुड़दंग न करने पाएं। यह सुनिश्चित करना पुलिस का काम है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *