उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा 1 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की मांग, सौपा ज्ञापन

वाराणसी। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय खोलने एवं आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चों को शुल्क प्रतिपूर्ति ना मिलने के संबंध में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, चांदपुर ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम फर्स्ट को सौंपा है। स्कूल संचालकों की मांग है कि कोविड गाइडलाइन के तहत अब विद्यालयों को भी खोलने की अनुमति दी जाए।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, चांदपुर के अध्यक्ष रामाश्रय पटेल ने कहा कि कोविड के चलते सन 2020 से ही सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं। सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति तो दे दी, पर इसे हमेशा के लिए माध्यम नहीं बनाया जा सकता। यह एक विकल्प जरुर हो सकता है।

स्कूल संचालकों की मांग है कि जिस प्रकार कोविड गाइडलाइन के तहत मॉल, जिम और अन्य प्रस्थानों को खोला गया है, उसी प्रकार स्कूलों को खोलने की भी अनुमति दी जाए। स्कूल संचालकों ने कहा कि अगर हफ्ते में छह दिन स्कूल नहीं खुल सकते तो दो-दो दिन के गैप पर स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग रखी है कि यदि कक्षा 1 से 12 तक का विद्यालय खोलना संभव नहीं हो तो विद्यालय को प्रति छात्र के फीस के अनुसार वार्षिक शुल्क प्रतिपूर्ति राशि दिया जाए, जिससे विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आर्थिक समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *