उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

सीआरपीएफ 95 बटालियन ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

साईकिल रैली को मंत्री नीलकंठ तिवारी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी । केंद्र सरकार द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। उसी क्रम में 95वी बटालियन सीआरपीएफ द्वारा पहाड़िया से सहायक कमांडेण्ट सुजय यादव के नेतृत्व में 15 सदस्यों की साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने सभी को गुलाब का फूल व झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस साइकिल रैली का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। हमारी युवा पीढी स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्ष तथा इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर सके साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के निर्माण को नई गति प्रदान कर सके।साइकिल रैली के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवान देश के युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथाओं को सुनाएंगे साथ ही स्वाधीनता आंदोलन के गुमनाम नायकों के किये गये बलिदानों से भी अवगत कराएंगे। विशिष्ट अतिथि चंद्र भूषण सिंह डीजीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थे। इस अवसर पर सुरेन्द्र चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज चंदौली, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सबको बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा देश के चतुर्दिक भागों से कुल चार साईकिल रैलियों का आयोजन किया गया है। यह साइकिल रैली संख्या 03 जो जोरहाट (असम) से सिलीगुडी, पटना होते हुए वाराणसी स्थित 95वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय से चलकर सारनाथ, काशी विद्यापीठ,भारत माता मंदिर कबीर प्राकट्य स्थल का दर्शन करते हुए जगतपुर, कछवा रोड चौराहा से गुजरते हुए गोपीगंज पहुंचेगी। गोपीगंज रात्रि विश्राम के पश्चात हिंडन पुलिस स्टेशन, हनुमानगंज होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। आगे का रास्ता 101 द्रुत कार्य बल द्वारा तय किया जाएगा। प्रयागराज से होते हुए यह साइकिल रैली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को उनके समाधि स्थल, राजघाट (नई दिल्ली) पहुंचेगी ।
इस अवसर पर 95 बटालियन केंद्र रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष काल भैरव मंदिर के महंत योगी योगेश्वर एवं अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास ,गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *