उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

मुस्लिम मुसाफिरखाना में टीकाकरण के लिये उमड़ी भीड़

वाराणसी|महानगर के मुस्लिम बहुल इलाके दालमंडी में सामाजिक सरोकार का ध्यान रखते हुए मुस्लिम मुसाफिरखाना के सौजान्य से कोरोना के खिलाफ जारी जंग का मुकाबला करने के लिये टीकाकरण का कैम्प लगातार जारी है। सोमवार को टीकाकरण शिविर में कुल 118 लोगों को टीका लगाया गया। आज के लिए विशेषतौर पर वैक्सीन एलाट कराया गया। सोमवार को दो दिन बाद लगे शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी लेकिन आयोजकों के कुशल प्रबंधन के चलते शाम तक पहुंचे लाभार्थियों को वैक्सीनेशन का टीका लगवाया गया। सोमवार को आयोजित कैम्प में स्टेट मीडिया के सम्पादक शाकिर सिद्दीकी, अंजुमन मुस्लिम मुसाफिरखाना के सेकेट्ररी गयासुद्दीन खान, प्रबंधक मदरसा मजीदिया सराय हड़हा आलमगीर सिद्दीकी सहित महानगर में कार्यरत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया। खास बात रही कि टीकाकरण में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और टीकाकरण के खिलाफ जारी जंग में एक सकरात्मक संदेश दिया, जिससे अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि सरकारी संस्थाओं के अलावा अनेक स्वयंसेवी संस्थायें भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस कल्याणकारी कार्य में सक्रिय है। इससे जनता में फैली भ्रांतियां खत्म हो रही है और लोग सहर्ष इस महायज्ञ में शामिल हो रहे है। मुस्लिम मुसाफिरखाने में आयोजित टीकाकरण शिविर में सामाजिक सद्भाव का अनोखा नजारा देखने को मिला। भ्रांतियों और अफवाहों से बेखबर हर वर्ग की महिलाओं और पुरूषों ने टीका लगवाकर साफ संदेश दिया कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग सरकार के दिशा-निर्देश का पालन अपने हित में कर रहे है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *