उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

पिंडरा विधानसभा के दीनदासपुर ग्राम में बहुजन समाज पार्टी के व अन्य लोगो ने पूर्व विधायक अजय राय के हाथों कांग्रेस का सदस्यता किये ग्रहण

इस मौके पर दिनदासपुर के ग्राम प्रधान श्री रविंदर पटेल ने ग्रामवासियों के तरफ से पूर्व विधायक श्री अजय राय जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया

आज दिनांक 18 जुलाई को पिंडरा विधानसभा के दिनदासपुर ग्राम में बहुजन समाज पार्टी के व अन्य लोगो व महिलाओं ने बड़ी संख्या में पूर्व विधायक श्री अजय राय के हाथों कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण किये।

कांग्रेस पार्टी में आस्था व विश्वास रखते व प्रदेश के एक सुनिश्चित भविष्य के किये लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

बसपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में जवाहर राजभर,बबलू चौहान,पहलू कश्यप,सुनील राजभर,रामबली,रामभरोस,लालमन,लालजी,रामदीन,किशोर,रामजीत, बेचन,राजकुमार, फौजदार,राजबहादुर, राधिका,सुनीता,गजराज,सचिन यादव,मीरा,मोतीलाल, विजय बहादुर पटेल,रामनरेश,रवि कुमार,आशीष राय आदि लोगो ने पूर्व विधायक श्री अजय राय के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किये।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री अजय राय ने कहा की सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है।प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार के प्रति गहराते असंतोष है।दरअसल भाजपा की मुसीबत यह है कि साढ़े चार साल की सरकार में भी उसके पास गिनाने के लिए एक भी योजना नहीं है।सिर्फ यह सरकार प्रचार के नीव पर टिकी हुई है।सरकार से हर वर्ग त्रस्त है और प्रदेश में कांग्रेस ही सुनिश्चित विकल्प है जो लगातार सड़को पर सँघर्षरत है।भाजपा सरकार जुमले वाले वादों और कागजी योजनाओ के प्रचार से जनता त्रस्त हो गयी है।भाजपा ने अपने 2017 के संकल्प-पत्र (घोषणा-पत्र) में जो भी वादे किए थे वे सभी धरे के धरे रह गए है।किसान,नौजवान, महिलाएं, छात्र चारो तरफ इस सरकार के प्रति असंतोष है।सरकार की कुनीतियों से जनता त्राहि-त्राहि कर उठी है।हाल के पंचायत चुनावों में भाजपा ने अपना अलोकतांत्रिक रवैया दिखा दिया है।आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रति आमजनमानस अपना समर्थन व्यक्त कर रही है जिसका नतीजा यह है की लगातार अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है निश्चित रूप से आपका साथ हमारे सँघर्ष में महत्वपूर्ण साबित होगा।हम सब मिलकर एकजुट होकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में आदरणीया प्रियंका गाँधी जी के नेतृत्व में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

उक्त मौके पर ग्रामवासी,पार्टी के नेता कार्यकर्तागण आदि लोग उपस्थिति रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *