उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी में 8 ब्लॉक पर 404 टेबलों पर वोटों की गिनती शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

वाराणसी। पंचायत चुनाव में काउंटिंग को लेकर DM कौशल राज शर्मा ने कोविड प्रोटोकॉल को लेकर आदेश जारी किया। मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य हैं। सभी एजेंटों का भी एंटीजन टेस्ट होगा तभी उनको प्रवेश मिलेगा। कोई प्रत्याशी परिणाम आने के बाद फूल माला पहनकर जुलूस नहीं निकाल सकता। जिले के कई मतगड़ना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी।

प्रत्याशियों के लिए निर्देश जारी किया गया

DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेगा और किसी भी तरह के माला फूल का प्रयोग भी नहीं करेगा। किसी भी तरह का भीड़ कही इकठ्ठा होने नहीं दिया जायेगा। जिला पंचायत सदस्य के 554, BDC के 4530, प्रधान के 4338 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमे जिला पंचायत सदस्य 40, 692 ग्राम प्रधान और 986 क्षेत्र पंचायत सदस्य BDC चुने जायेंगे।


सभी मतगणना स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क के साथ डॉक्टर भी मौजूद

दो हजार से ज्यादा कर्मचारी मतों की गिनती में लगे है। दो एडिशनल SP, आठ डिप्टी SP, 16 इंस्पेक्टर, 100 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, 400 हेड कांस्टेबल, 2235 कांस्टेबल, 600 होमगार्ड, दो प्लाटून PAC लगाई गई हैं। इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस भी रखा गया हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *