उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

मच्छर जनित बीमारियों के प्रति बच्चों व शिक्षकों को किया जागरूक

मच्छर जनित बीमारियों के प्रति बच्चों व शिक्षकों को किया जागरूक
लखनऊ, 8 मार्च 2022
जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में फेमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा संचालित ‘एम्बेड परियोजना’ के सहयोग से शान्ति पब्लिक स्कूल गायत्री नगर में मंगलवार को डेंगू एवं मलेरिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज अग्रवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला आयोजित हुई |
इस अवसर पर डॉ त्रिपाठी ने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें , मच्छररोधी क्रीम लगाएं, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें | घर के आस-पास एवं घरों में सात दिन से अधिक समय तक किसी भी बर्तन में पानी जमा न होने दें, हर रविवार मच्छरों के लार्वा को साफ करें, बदलते मौसम में कूलर में भरे पानी एवं फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों, टूटे हुए टायर, अन्य बर्तनों का पानी साफ करें | घरों के दरवाजों और खिड़कियों में जाली का प्रयोग करें |
एम्बेड समन्वयक धर्मेंन्द्र त्रिपाठी ने बताया- डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज एजेप्टाई मच्छर अपने अंडे इन निष्प्रयोज्य पड़े पदार्थों में दे देते हैं और एक सप्ताह में प्रौढ़ मच्छर बन जाते हैं | इसलिए हमें किसी भी दशा में एक सप्ताह से ज्यादा समय तक पानी को खुले में रखने से बचना होगा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अलका मिश्रा, प्रोजेक्ट एसोसिएट हर्ष यादव, बिहेवियर कम्यूनिकेशन चेंज फेसिलिटेटर (बी.सी.सी.एफ.) शशी मिश्रा, अभिषेक, प्रभा श्रीवास्तव, मयंक, विकास, सुशांत, गोवर्धन, खुशी अवस्थी, रोशन, सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *