अध्यात्म उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

” नमामि गंगे ने की घाट किनारे शिवालयों की साफ़ सफाई , दिया स्वच्छता का संदेश “

” खुशहाल भारत और कोरोना दमन की कामना से उतारी ग़ौरी केदारेश्वर की आरती, किया जलाभिषेक “

” सावन के प्रथम दिन केदार घाट पर चला स्वच्छता अभियान “

शिव के प्रिय सावन मास के प्रथम दिन नमामि गंगे ने केदार घाट पर गंगा किनारे स्थित शिवलिंगों की गंगा जल से साफ-सफाई की‌ । केदार घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर सावन माह पर्यंत घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया । शिव के मनभावन सावन के पहले दिन गौरी केदारेश्वर की आरती उतारकर कोरोना दमन की कामना की गई । आत्मनिर्भर, खुशहाल और आरोग्य भारत हेतु भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया गया । सयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सावन शिव को प्यारा है और शिव हम सभी के प्यारे हैं । भगवान शिव हमें वसुधैव कुटुंबकम की परिकल्पना समझाते हैं । सावन के प्रथम दिन शिवलिंगों और घाट की साफ सफाई हम सभी को स्वच्छता की प्रेरणा देती है । कहा की बाबा का जलाभिषेक कर हमने कोरोना मुक्त, खुशहाल और आत्मनिर्भर भारत की कामना की है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक राम प्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू , विकास तिवारी, रंजीता गुप्ता, भावना गुप्ता , सोनू, कंचन मिश्रा, दीपक सिंह , शुभम सिंह , रेखा चौरसिया आदि शामिल रहीं ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *