देश लेटेस्ट न्यूज़ विदेश

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर ब्लास्ट, टूटे कई गाड़ियों के शीशे

नई दिल्ली। HBCNews.in 

देश की राजधानी दिल्‍ली में इजराइल दूतावास के पास ब्‍लास्‍ट हुआ है। दूतावास के बाहर फुटपाथ के पास ये धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि ब्लास्‍ट की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन इस धमाके में तीन से चार कारों के शीशे टूटे हैं।

यह भी पढ़ें: जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने के बाद 6 गिरफ्तार

बता दें कि इस ब्लास्ट में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। वहीं धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है, जबकि ऐतिहातन सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेरे में ले लिया है। पुलिस के अलावा दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची है।

यह भी पढ़ें: टीवी में भड़काऊ प्रसारण और इंटरनेट बंद करने पर मोदी सरकार को ‘सुप्रीम’ फटकार

मालूम हो कि दिल्‍ली के वीआईपी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर इजराइल दूतावास स्थित है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जिंदल हाउस के पास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शाम 5.05 बजे एक बहुत ही कम तीव्रता का ब्लास्ट हुआ।

यह भी पढ़ें: भारत का हिन्दू राष्ट्र बनना ही देश की ढेरों समस्याओं का एकमात्र निदान: स्वामी आनन्द स्वरूप

इसमें तीन वाहनों की खिड़की के शीशे टूटे हैं। इसके अलावा किसी को किसी भी तरह की चोट की सूचना नहीं लगी है और ना ही किसी तरह की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *