कविता लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

कोरोना का नाक-कान काट कर होगा “धुरंधर हास्य महोत्सव” का शुभारंभ

वाराणसी । कलयुगी दैत्य कोरोना का काम पूरी तरह से तमाम कर देने के उद्देश्य से इस वर्ष धुरंधर हास्य महोत्सव 16 वां का सुभारंभ सुपर्णखा द्वारा कोरोना का नाक-कान काट कर किया जाएगा।

हास्य के सतरंगी विधाओं से युक्त काशी के इस एकमात्र महोत्सव में इस वर्ष भी हास्य नृत्य, मिमिक्री,हास्य प्रहसन, हास्य कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण तथा कवियों के सम्मान के साथ अगड़म-बगड़म करतूतों से भरा हास्यनौटंकी का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2021 को शाम 7 बजे से अस्सी घाट पर किया जाएगा।

उक्त जानकारी महोत्सव के संयोजक डॉ नागेश शांडिल्य व रुद्रनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने दी है। इस अवसर पर डॉ जयप्रकाश मिश्र द्वारा रचित खंडकाव्य सूपर्णखा संकल्प का लोकार्पण सुपर्णखा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मनमोहन मिश्रा गीतकार गोरखपुर उत्तर प्रदेश को पंडित कृष्ण तिवारी स्मृति धुरंधर गीत सम्मान प्रदान किया जाएगा । वृंदावन उत्तर प्रदेश की धरती से पधारे कवि उमाशंकर राही को पंडित चंद्रशेखर मिश्र स्मृति धुरंधर ओज सम्मान प्रदान किया जाएगा। सतना मध्य प्रदेश की धरती से पधारे हास्य कवि रवि चतुवेर्दी को पंडित धर्मशील चतुवेर्दी स्मृति धुरंधर हास्य सम्मान प्रदान किया जाएगा । कैमूर बिहार से पधारे कविलोकनाथ तिवारी अनगढ़ को राम जियावन दास बावला स्मृति धुरंधर लोक कवि सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी रामयश मिश्र को पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए पोखरा मैन ऑफ़ इंडिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

काव्य पाठ करने वाले कवियों में प्रमोद पंकज बाराबंकी हास्य पैरोडीकार, डॉ धर्म प्रकाश मिश्र, युवा कवि सूरज मणि, उमाशंकर राही ,रवि चतुवेर्दी, मनमोहन मिश्रा ,लोकनाथ तिवारी अनगढ़ , युवा ओज कवि पंकज प्रखर, पंकज वात्स्यायन,व मंजरी तिवारी आदि रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा । महोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ अष्टभुजा मिश्र (संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ नाट्य कर्मी) मुख्य अतिथि होंगे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंडित शिवपूजन शास्त्री (अध्यक्ष वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसायटी वाराणसी) होंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *