उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

घाट पर इधर-उधर घूम रहा युवक ने गंगा में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान

वाराणसी। जिले के दशाश्वमेध घाट पर बुधवार की सुबह एक अधेड़ ने गंगा में छलांग लगा दी। संयोग अच्छा था कि नावों पर बैठे मल्लाहों की नजर अधेड़ पर पड़ी तो उन्होंने उसे सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। गंगा से बाहर निकालने पर बदहवाश प्रतीत हो रहा अधेड़ यह नहीं बता पाया कि वह जान देने क्यों आया था? दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने उसका नाम-पता पूछ कर परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन सोनभद्र से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज के पूरब मोहल्ला में रहने वाला एहसान अहमद (48 साल) बुधवार सुबह दशाश्वमेध घाट पर आकर थोड़ी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। इसके बाद एक नाव के ऊपर जाकर उसने गंगा में छलांग लगा दिया। नाविकों की नजर उस पर पड़ी तो 2 लोगों ने एहसान के पीछे छलांग लगा दी और उसे पकड़ कर पानी से ऊपर लाए। इसके बाद उसे खींच कर एक नाव पर जबरन चढ़ाया गया।

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि अधेड़ ने कोई नशीला पदार्थ खा रखा है और यह भी नहीं बता रहा है कि क्यों आत्महत्या करना चाहता था। फिलहाल उसे दशाश्वमेध थाने में बैठाया गया है। परिजनों के आने पर अधेड़ को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *