लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

अज्ञात मृतकों की शांति के लिए हुआ यज्ञ

वाराणसी कोरोना के इस महामारी में लाखों लोगों ने अपने प्राण गवा दिए ऐसे लोग भी थे जिनके आगे पीछे कोई भी इनकी आखरी समय कंधा नहीं दे पाया और ना ही उनका क्रिया कर्म ठीक-ठाक से हो पाया लोग चाह कर भी अपनों की अन्त्येष्टि नहीं करा पाए, और बहुत से लोगों को लावारिस गंगा में बहा दिया गया ऐसे लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज 25 मई मंगलवार कोलक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ भवन में समाजसेवी संस्था ओम काशी अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट द्वारा बेहद रूप में 21 कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा लोगो का क्रिया कर्म व यज्ञ किया गया। यह सारा कार्यक्रम विख्यात कर्मकांडी रानी गुरु महाराज ने कराया कार्यक्रम में सर्वप्रथम कर्मकांडी रानी गुरुजी वह सुरेश पाठक ने 21 कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ विष्णु पूजन से आरंभ किया। महामारी में समस्त मृतक आत्मा समस्त गोत्र ,समस्त वरण, सीपंडी श्राद्धकर्म कराया गया पीतल के तीन घड़ा में गंगा जल भर कर रखा गया जिसे विष्णु ब्रह्म रुद्र के रूप मैं पूजन किया गया 3 देवताओं को प्रसन्न करने के लिए वेद पाठ हुआ उन्हीं लोगों के नाम से मंत्र से हवन किया गया तत्पश्चात तीन पिंड जौ, चावल, और काला तिल से बनाया गया जिसे ब्रह्मा विष्णु रुद्र का रूप दिया गया सात्विक रूपी विष्णु ,राजत रूबी ब्रह्मा, तामसी रूपी रुद्र के रूप में पूजा गया सफेद माला चढ़ाकर काला तिल चढ़ाया गया सोने की तार से एक दूसरे की आत्मा को मिलाया गया अंत में यज्ञ में आहुति संस्था के अध्यक्ष विजय मोदी भरत सराफ, राजेंद्र गोयनका ,अरविंद जैन, राम बूबना, अशोक अग्रवाल सुरेश तुलस्यान,अनुप बुबना, मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा की रश्मि अग्रवाल अलका अग्रवाल लोगों ने दी। सभी आत्माओं की शांति के लिए विष्णु, ब्रह्मा, रुद्र, से प्रार्थना कीअंत में सभी ब्राह्मणों को भोजन कराया गया तथा विजय मोदी भरत सराफ ने हर ब्राह्मण को पांच वस्त्र अनाज तांबे का लोटा फल दक्षिणा देकर विदाई की ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *