उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

नगर विकास मंत्री ने आराजी लाइन ब्लाक पर समीक्षा बैठक में लिया विकास कार्यों का जायजा

रोहनिया। आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह 10 बजे ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जिसके दौरान मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, सीडीओ मधुसूदन हुल्गी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके उपरांत ब्लॉक परिसर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहकारिता विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन विशिष्ट अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी ने किया। इसके पश्चात मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र तथा जो आवास बन गए हैं उनके प्रतीकात्मक चाभी,वृद्धा पेंशन पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, स्वयं सहायता समूहो को 4.50 लाख का रिवाल्विंग फण्ड का डेमो चेक व सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकर को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया।इसके उपरांत ब्लॉक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी तथा खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसके दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने विकास कार्यों के बारे में सराहना करते हुए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार द्वारा कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण कराने तथा कोविड 19 के रोकथाम हेतु कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सीडीओ मधुसूदन हुलगी, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, बीडीओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक श्याम मोहन सिंह,ग्राम विकास अधिकारी दीपक शर्मा,जिला पशु चिकित्सा अधिकारी बी बी सिंह,डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, उपायुक्त स्वतः रोजगार डीके सोनकर, जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा,सीडीपीओ अंजू चौरसिया के साथ ब्लॉक के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *