उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

चक्रवात यास का असर UP में भी देखने को मिल सकता है

वाराणसी। यास साइक्लोन को लेकर देश के समुद्री तट पर स्थित उड़ीसा और पश्चिम बंगाल पूरी तरह से सतर्क है। यास को लेकर आपदा राहत प्रबंधन की टीमें पूरी तरह से सतर्क रहने के साथ एहतियात के तौर पर तटवर्ती इलाको को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों को समुद्र की ओर न जाने की सलाह दी गई है । बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के चलते हैं बने इस साइक्लोन को लेकर मैदानी इलाके भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहे हैं।

जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं । इस तूफान को लेकर बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वाराणसी और आसपास के जिलों में हल्की फुल्की बरसात के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है जो आज से शुरू होकर अगले 1 से 2 दिनों तक रह सकते हैं इन सबके अलावा समुद्र के तटवर्ती इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *