उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

एक्सीडेंट डाटा फीडिंग में वाराणसी पहले स्थान पर

वाराणसी- रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईआरएडी) में वाराणसी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नई कवायद शुरू की है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनआईसी के साथ मिलकर एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटा बेस तैयार करने के लिए एप विकसित किया है।

इंटीग्रेट रोड एक्सीडेंट डेटाबेस आई रेड एप पर जिले में होने वाली दुर्घटनाओं का विवरण दर्ज किया जाता है।
इसका अध्ययन आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञ करते हैं। इसी आधार पर हादसों पर रोक लगाने की योजना तैयार की जा चुकी है। इस एप के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रसन्न पांडेय, एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी के निर्देशन में रोल आउट मैनेजर चन्द्रकांत तिवारी की ओर से सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *