उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

नड्‌डा से मिलकर दोबारा लखनऊ आए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक अटकलें रोज अलग-अलग रूप ले रही हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शनिवार को दिल्ली में बैठक करने के बाद अचानक लखनऊ लौट आए। अब रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इसके साथ ही एक बार फिर योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राधा मोहन सिंह विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मिल सकते हैं।

बोले- मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री करेंगे फैसला

राज्यपाल से मिलने जाने से पहले राधा मोहन सिंह ने कहा कि जब से मैं प्रदेश का प्रभारी बना हूं, तब से राज्यपाल महोदय से मुलाकात नहीं हुई है, यह एक शिष्टाचार भेंट है, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी पद खाली हैं, उचित समय आएगा तो उसको मुख्यमंत्री स्वयं भरेंगे। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। सभी उनका लोहा मानते हैं, कोरोना से निपटने में उन्होंने किस तरह काम किया है, यह सब जानते हैं।

सरकार और संगठन अच्छे से काम कर रही है

राधा मोहन बोले- सरकार और संगठन अच्छे से काम कर रही है। कुछ लोगों के अपने दिमाग की खेती है, जो कुछ भी कह रहे हैं। हमने पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है, पहले स्थानीय पार्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सीटें हुआ करती थीं, लेकिन हमने इस बार ज्यादा सीटें जीती हैं, जिला पंचायत के चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किए और जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

देर रात प्रदेश अध्यक्ष संगठन मंत्री के साथ की बैठक

दिल्ली से लखनऊ आए प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने शनिवार देर रात प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व महामंत्री सुनील बंसल के साथ बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से मिले दिशा निर्देश पर चर्चा हुई।

राधा मोहन रविवार को भी पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद अचानक उनका कार्यक्रम राज्यपाल से मिलने का तय हुआ। रातों-रात उन्हें रविवार सुबह 11:00 बजे का समय मिलने का दिया गया है।

पांच राज्यों के चुनाव की तैयारियां हुई तेज

भाजपा ने यूपी समेत पांच विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने शनिवार को महासचिव और मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया तो रविवार को राज्यों के प्रभारियों से चर्चा की होंगी।

शनिवार की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें रिपोर्ट सौंपी है। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर पार्टी ने ‘सेवा ही संगठन’ नाम से अभियान चलाया था और कोरोना पीड़ितों की मदद की थी।

उसके बाद जेपी नड्डा व बीएल संतोष प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने संगठन की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। संगठन का कहना है कि बैठक में आगामी पांच राज्यों के चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा शुरू हुई।

अगले साल उत्तराखंड, उप्र, पंजाब, गोवा व मणिपुर के चुनाव हैं। पार्टी के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। शनिवार की बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह को भी बुलाया गया था। सिंह बैठक के बाद तुरंत लखनऊ निकल गए। उन्हें दिल्ली से कुछ संदेश देकर भेजा गया है।

चुनाव की तैयारी की जाए

संभवतः राधा मोहन सिंह मुख्यमंत्री का संदेश लेकर फिर दिल्ली लौटेंगे और रविवार सुबह राज्य प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। संगठन को निर्देश दिया जा रहा है कि पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी की जाए, क्योंकि प्रदेश में अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होंगे और कोरोना संकट के कारण चुनाव की तैयारियां नहीं हो पाई हैं, इसलिए बचे हुए समय में चुनाव की तैयारी करनी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *