देश लेटेस्ट न्यूज़

फेक वैक्सीनेशन का साइड इफेक्ट, ​कैंप में वैक्सीन लेने वाली TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती बीमार

कोलकाता। नकली वैक्सीन की डोज लगने के 4 दिन बाद तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ गई है। वे कोलकाता में एक फर्जी वैक्सीनेशन कैंप का शिकार हो गई थीं। इस मामले की जांच के लिए SIT बना दी गई है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिमी ने तबीयत बिगड़ने के बाद आज सुबह अपने घर डॉक्टर को बुलाया। उनके पेट में तेज दर्द था और लगातार पसीना आ रहा था। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने की सलाह दी गई है। लेकिन फिलहाल उन्होंने एडमिट होने से मना कर दिया है और घर पर ही इलाज चल रहा है।

दरअसल मिमी चक्रवर्ती ने ही बुधवार को कोलकाता में चल रहे एक फर्जी वैक्सीनेशन कैंप का खुलासा किया था। उन्होंने दावा किया था कि वे खुद इस फर्जी वैक्सीनेशन कैंप का शिकार हो गई हैं। उन्होंने बताया था कि देबांजनदेव नाम के एक शख्स ने उनसे IAS अफसर बनकर संपर्क किया था। उसने कहा था कि ट्रांसजेंडर्स और दिव्यांग लोगों के लिए खास वैक्सीनेशन ड्राइव चला रहा है। मिमी ने बताया कि उसने वैक्सीनेशन कैम्प में शामिल होने की गुजारिश की थी।

मोबाइल पर मैसेज नहीं आया तो हुआ शक

मिमी ने बताया कि उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कैम्प में जाकर कोवीशील्ड का डोज लिया था। लेकिन उनके मोबाइल पर COWIN का मैसेज नहीं आया। ऐसे में शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की और बाद में आरोपी पकड़ा गया।

आरोपी खुद को बताता था ज्वाइंट कमिश्नर

देवांजन की उम्र 28 साल है। उसके पिता का नाम मोनोतांजन देव है। वो कोलकाता के आनंदपुर के मदुरदाहा का रहने वाला है। वो खुद को कोलकाता नगर निगम का ज्वाइंट कमिश्नर बताता था। पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह फर्जी सील और कागजों से लोगों को धोखा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी ID, विजिटिंग कार्ड और हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी वैक्सीन से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *