उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

UP में शनिवार का हटेगा लॉकडाउन, जल्द सरकार लेगी फैसला

लखनऊ। यूपी में वीकेंड लॉकडाउन से जुड़ी बड़ी खबर है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शनिवार का लॉकडाउन जल्द खत्म किया जा सकता है। लेकिन रविवार को बंदी और पूरे हफ्ते में नाइट कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा। कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए आगे रविवार को भी बंदी का फैसला वापस लिया जा सकता है। हालांकि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लेंगे।

टीम-9 की बैठक में सीएम ने की चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे हुई टीम-9 की मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत चर्चा की है। उन्होंने कहा, प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिया जा सकता है। सीएम ने गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन बनाने के साथ उसे पेश करने का निर्देश दिया है। कहा कि, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे। नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत किये जाएं।

कंट्रोल में आया कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काफी कंट्रोल में आ चुकी है। कोरोना के मामलों में कमी आई है। कई जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चल रहा है। जांच भी लगातार जारी है। इतना ही नहीं सरकार ने शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल्स को खोलने की परमिशन पहले ही दे दी है। जो नई गाइडलाइन है, उसके मुताबिक शिक्षा संस्थाएं भी खुलने जा रही हैं। ऐसे में वीकेंड पर बाजार को खोलने पर भी विचार हो रहा है। जो वीकेंड लॉकडाउन होगा उसे भी अब जल्दी खत्म किया जा सकता है।

12 जिले कोरोना मुक्त, 27 नए संक्रमित मिले

प्रदेश में अब तक 6.81 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए हैं। बीते 24 घंटे में 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 555 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 2 लाख 39 हजार 909 सैंपल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में सिंगल डिजिट में मरीज पाए गए। वर्तमान में 505 एक्टिव केस हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *