देश लेटेस्ट न्यूज़ स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित,परिवार के सभी लोग निगेटिव

मुंबई। पुर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

बता दे कि उनके परिवार में बाकी सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।ट्विटर पर शनिवार की सुब​ह जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा मैं लगातार टेस्ट करा रहा था और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम भी उठा रहा था। हालांकि, हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है। वे डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

 

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले

सचिन के गृहराज्य महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में ही सूबे में 36 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,37,735 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राजधानी मुंबई में दिनभर में संक्रमण के 5,515 नए मामले सामने आए। राज्य में 17,019 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,00,056 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,82,451 है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *