उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस के दावों की खुली पोल, ग्रामीणों ने कहा-नहीं हो रही पुलिस की गश्त

औरैया। जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज चौकी के ग्राम कुचैली में एक रात में सात घरों में चोरियां हो गईं। गांव वालों के बीच डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस के दावों की पोल खुल गई। बदमाशों ने पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है।

सर्वेश दिवाकर पुत्र राजकिशोर निवासी कुचैली देर शाम घर के बाहर परिवार समेत सो रहा था। तभी अज्ञात चोर घर के बाहर बनी दीवार फांद कर अंदर घुस गए और घर मे घुस कर अलमारी का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे 21 हजार रुपए व 2 अंगूठी, मंगल सूत्र ले गए।

वहीं, रंजीत ठाकुर पुत्र पहलवान सिंह निवासी कुचैली के भी घर के पीछे दीवार के सहारे से छत से नीचे आ गए। जबकि परिजन बरामदे में सो रहे थे। चोरों ने रंजीत की बेटी अनुपम जो अपने मायके आई हुई थी जिसके घर के बक्से में 10 हजार रुपये, 5 अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के झाले और दो जोड़ी तोड़िया आदि सामान चुरा ले गए।

जितेंद्र सिंह पुत्र पहलवान सिंह निवासी कुचैली के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया, जिसमें अलमारी में रखे जेवरात चुरा ले गए जिसमें दो झुमकी, एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी व दो अंगूठी आदि घर में घुसकर चुरा ले गए।

कुचैली निवासी रामनरेश शाक्य पुत्र बाबू राम के घर मे चार दीवारी फांद के कूदकर बक्से मे रखे नगद 5 हजार का सामान ले गए।

राजवीर पुत्र विद्याराम निवासी कुचैली के घर से एक एंड्राइड मोबाइल व ₹8000 आदि निकाल ले गए। इसके अलावा राममिलन पुत्र रामलाल निवासी कुचैली के घर से एक अंगूठी, कान की बेसर आदि चुरा ले गए। साथ में, अनिल कुमार पुत्र राम प्रयोजन के घर के बाहर पेंट की जेब से एटीएम आदि निकाल कर फरार हो गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *