लेटेस्ट न्यूज़ विदेश

मालिक ने घर वालों की जगह अपने कुत्ते के नाम की 36 करोड़ की संपत्ति

HBCNews.in

कहा जाता है कि कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार जानवर होता है। मालिक भले ही उसका साथ छोड़ दे, लेकिन कुत्ता कभी अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ता। इंसान और कुत्ते की दोस्ती का ऐसा ही अनोखा मामला मीडिया के माध्यम से अमेरिका के नैशविले से सामने आया है, जहां पर मालिक ने अपने कुत्ते के नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी। सुनने में ये वाक्या थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह सच्ची घटना है।

यह भी पढ़ें: गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बना लिए 87 पॉर्न वीडियो, वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद मुंबई में गिरफ्तार

अमेरिका के नैशविले निवासी बिल डोरिस ने बॉर्डर कोली नस्ल के अपने पालतू कुत्ते ‘लुलू’ के लिए 50 लाख डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपये) की संपत्ति छोड़ी है। डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी की खबर के मुताबिक ‘लुलू’ की देखरेख करने वाली मार्था बर्टन ने बताया कि कुत्ते के मालिक बिल डोरिस सफल कारोबारी थे और पिछले साल उनकी मौत हो गई थी। डोरिस ने अपनी वसीयत में ‘लुलू’ की देखरेख के लिए पैसे न्यास में जमा करने एवं उसकी देखरेख करने के लिए हर महीने उसमें से राशि देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह कुत्ते को बहुत प्यार करते थे। बर्टन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी राशि कभी ‘लुलू’ की देखभाल पर खर्च हो भी सकेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद स्वामी ने सरकार से पूछा, पैंगोंग लेक से हम पीछे हटे, लेकिन चीन नहीं, क्यों?

एमपी में भी एक शख्स ने कुत्ते के नाम कर दी थी अपनी आधी संपत्ति:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भी ऐसा ही एक वाकया हुआ था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। यहां पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ असल जिंदगी में दोहराया गया था। यहां बारीबड़ा गांव के एक किसान ने अपनी आधी जायदाद अपने बेटे की जगह अपने कुत्ते के नाम कर दी थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *