उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

अब वाराणसी के सभी कोविड अस्पतालों में मिलेगी ऑक्सीजन, तुरंत आपूर्ति

वाराणसी : वाराणसी शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल से शहर के सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इस्तेमाल होने वाली की मांग को पूरा किया जा रहा है. शहर के सभी सरकारी व निजी अस्पताल को ऑक्सीजन खत्म होने से पहले ही आपूर्ति कर दी जा रही है. दरअसल शहर में जब कोरोना कि दूसरी लहर ने शहर की ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग को कई गुना बढ़ा दिया. शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तक नहीं था. प्रशासन ने भर्ती ऑक्सीजन मांग को पूरा करने के लिए जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाना शुरू किया.

अभी हाल में ही डीआरडीओ ने बीएचयू परिसर के पंडित राजन मिश्र अस्पताल में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया है. इससे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 610 एलएमपी प्लांट शुरू किया जा चुका है. वाराणसी के रामनगर में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल में 120 एलएमपी पॉवर का ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है. एक ऑक्सीजन प्लांट 250 एलएमपी पांडेपुर में लगाया गया है. बनारस रेल कारखाना अस्पताल में 610 एलएमपी का पावर प्लांट लगने की प्रक्रिया चालू है. इस प्रकार वाराणसी शहर के अधिकतर शहरी इलाकों का ऑक्सीजन की आपूर्ति किया जा रहा है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *