वाराणसी। पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर महानगर कार्यालय वाराणसी में आज समाजवादी मनोज यादव गोलू यू ट्यूब चैनल ने लांच किया। समाजवादी गीत- “अब यू पी में बंगाल वाला 22 में खेला होई” जिसे गाया है सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सिद्धान्त यादव ने,गीतकार खुर्शीद सिकंदरपुरी है,।इसके निर्माता मनोज यादव गोलू पूर्व पार्षद प्रत्याशी सिकरौल है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से-पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, डॉ ओ०पी०सिंह, अखिलेश मिश्रा, गणेश यादव, प्रदीप जायसवाल, मनोज यादव, अक्षय यादव विजय टाटा सौरभ, यादव अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।