देश लेटेस्ट न्यूज़

कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में 30570 केस, 431 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अभी भी बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30570 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38303 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 431 लोगों की मौत हो गई है। देश में अभी भी कोरोना के 342923 एक्टिव केस हैं, अभी तक 4,43,928 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वैक्सीन की बात करें तो अभी तक 76,57,17,137 डोज लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 64,51,423 डोज दी जा चुकी है।

केरल में अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है और देश में सबसे अधिक मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में 17668 नए मामले सामे आए हैं जबकि 208 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में अगर केरल के मामलों को छोड़ दें तो देशभर में पिछले 24 घंटों में तकरीबन 13 हजार नए मामले सामने आए हैं। केरल में अभी भी संक्रमण को देखते हुए कई जगह पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है।

देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एक्टिव मरीजों की संख्य में 8164 की कमी आई है। देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की औसत दर की बात करें तो यह 97.64 फीसदी है। देश में अभी तक 547701729 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। जबकि सिर्फ बुधवार को 1579761 लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया है। देश में अभी तक 32560474 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *