उत्तर प्रदेश देश लेटेस्ट न्यूज़

3 दिन में दूसरी बार कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार से सरकार के साथ ही आम आदमी भी हैरान है। पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 630 लोगों की मौत हो गई। 3 दिन में दूसरी बार कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए, 59,856 लोगों को इस बीमारी से निजात मिली जबकि 630 लोग मारे गए। अब तक इस महामारी से 1,28,01,785 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 8,43,473 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,66,177 लोग मारे जा चुके हैं।

6 अप्रैल को देश में 96,982 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे और 478 लोग मारे गए थे। इस एक दिन पहले कोरोना ने 103558 लोगों को अपनी चपेट में लिया था। 5 अप्रैल को महामारी की वजह से 446 लोगों की मौत हुई थी।
देश में पिछले 3 दिनों में कोरोनावायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्‍ट्र के साथ ही छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी हाल बेहाल है। इन 3 दिनों में देश में 3,16,276 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1554 लोगों की मौत हो गई। पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, नासिक, बेंगलुरु शहर, औरंगाबाद, अहमदनगर, दिल्ली और दुर्ग में कोरोना सबसे ज्यादा कहर ढा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *