उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़ वाराणसी

वाराणसी में संक्रमितों के 503 नए केस

वाराणसी। देश  में संक्रमितों की संख्या 503 नए केसकोरोना संक्रमण की दर में कमी ने काशीवासियों को राहत दी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को 503 नए पॉजिटिव मिले, 1285 स्वस्थ घोषित हुए। इनमें 94 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।छह मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब भी 7810 एक्टिव केस हैं।

 मृतकों की उम्र 50 के पार

कोरोना से मरने वाले सभी मरीज 50 वर्ष से अधिक आयु के थे। उनका इलाज बीएचयू में चल रहा था। वे खजुरी, सुसवाही, इंग्लिशिया लाइन, रमना, रोहनिया और आशापुर के रहने वाले थे।

भेलूपुर में सबसे अधिक पॉजिटिव

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को भेलूपुर में सबसे अधिक 44 संक्रमित मिले हैं। इसके पूर्व भी आई रिपोर्ट में
भेलूपुर में संक्रमितों की संख्या अधिक थी। बरई में 18 मरीज मिले। इनके अलावा सिगरा,  नाथूपुर, डीएलडब्ल्यू, महमूरगंज, पहड़िया, सारनाथ, दुर्गाकुंड, शिवपुर, ककरमत्ता, लोहता, लंका, जलालीपट्टी, पांडेयपुर, गिलट बाजार, बाबतपुर, सीर गेट, रोहनिया, विश्वेश्वरगंज, माधोपुर, सदर बाजार, भगवानपुर, कैलाशपुर, लक्सा, सारनाथ, औरंगाबाद, कमच्छा, बिरदोपुर, नरिया, सुंदरपुर, डाफी में भी कई लोग वायरस के शिकार हुए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *