उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

जिले में बुधवार को 13,300 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका*

*जिले में बुधवार को 13,300 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका*
-- 1,462 लोगों को पहली व 11,472 लोगों को लगी दूसरी डोज़
-- 500 किशोरों को लगी पहली व 5,396 किशोरों को लगी दूसरी डोज़
*वाराणसी, 16 फरवरी 2022 -* जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में बुधवार को जिले में 13,300 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें 5,896 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 500 किशोरों को पहली एवं 5,396 किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसके साथ ही 366 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 462 सत्रों में कुल 13,300 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 1,462 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 11,472 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 366 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के कुल 5,896 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 5,973 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 747 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 339 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।
*सीएमओ* ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 56,61,679 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30,81,100 (103.7%) पहली डोज़ व 22,51,840 (75.8%) दूसरी डोज़ एवं 45,993 (78.6℅) प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,20,720 (85.6%) किशोरों को कोरोना की पहली डोज़ व 62,062 (24.1%) किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *