उत्तर प्रदेश प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़

केराकत में विधायक ने विद्यार्थीयो को किया सम्मानित

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के ओमेगा पब्लिक स्कूल के 20% विद्यार्थियों ने 90% या उससे ऊपर अंक प्राप्त कर जिले में कीर्तिमान कायम किया। सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में ओमेगा पब्लिक स्कूल पराऊगंज के कुल 49 में से 10 विद्यार्थियों ने यानि 20% से भी अधिक विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर जिले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की दो छात्राओं निशी सेठ,अर्पिता गुप्ता ने 96% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया,इसके अतिरिक्त कृष्णा सिंह 93%,रोहन वर्मा,चंद्रदेव यादव 91%, वैभव मिश्रा, अभिषेक मिश्रा एवं अंशिका सिंह ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। निश्चित तौर पर यह गौरव का क्षण हमारे विद्यालय के टीचर्स एवं विद्यार्थियों के अथक प्रयास से ही आ पाया है।जिले का यही एकमात्र विद्यालय है, जिसके 20% से ऊपर विद्यार्थियों ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए अर्थात 90% या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किसी स्कूल का यह सर्वोच्च प्रतिशत है। परिणाम आने के बाद केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने विद्यालय कैंपस में आकर विद्यालय के सभी 90% से ऊपर के विद्यार्थियों को ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में भी शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जो कि जिले में एक रिकॉर्ड है कि सारे विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *