वाराणसी। HBCNews.in
कैंट थानाक्षेत्र अंतर्गत जेपी मेहता इंटर कालेज के बंद क्लासरूम में सफाई के दौरान एक बेंच के नीचे नर कंकाल मिलने से वहां हड़कंप मच गया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. एनके सिंह ने फोन कर पुलिस को नर कंकाल मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है।
इस बाबत प्रधानाचार्य डॉ. एनके सिंह ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही स्कूल बंद चल रहा था। इस दौरान स्कूल को कोविड शेल्टर होम भी बनाया गया था। यह कंकाल कब और कैसे स्कूल में आया इसकी जानकारी नहीं है। आज स्कूल के सफाई के दौरान बेंच के नीचे कंकाल मिलने की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश कुमार सिंह ने आला अधिकारियों को सूचित करते हुए फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि कंकाल पुरुष का है या महिला का है, पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आवश्यकता पड़ने पर डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा। फिलहाल फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके की जांच की जा रही है, इसके बाद ही पता चलेगा की शव कब का है और इसकी मृत्यु कैसे हुई है।